हिंदी मे कविता : ये अजब गजब सी बात | ये अजब गजब दुनियां । अजब गजब राजनीति । देविंदर ग़ुज्जर

कविता : Ye Ajab Gajab si baat kar jaate har baar hain
 

ये अजब गजब सी बात- कर जाते हर बार हैं                

ये देखो-2 हमारे देश के बहुत पुराने ठेकेदार हैं

 
अब जब ठोश कदम उठा रही जो सरकार हैं
ये चील्ला-2 कह रहे यह तो जालिम सरकार हैं
..ये अजब गजब सी बात- कर जाते हर बार हैं    
 
अब हमे यह कोई बताए, कि जालीम कोन सी सरकार हैं
अब जो देश के दुश्मनो को सिधा जवाब दे रही वो सरकार हैं
या फिर देश के दुश्मनो के सामने जो झुकती आई वो सरकार हैं
जिसके राज मे सरणार्थियो की संख्या बढि लगातार हैं
......ये अजब गजब सी बात- कर जाते हर बार हैं    
 
देश की सैना दुश्मन पे, जब-2 भी करती वार हैं
देश कि सरकार पे जब-2, करते ये सवालो के वार हैं
देश के खिलाफ ये जाने कोन सा, चला रहे यलगार हैं
देश के भविष्य मे ये फेलाना चाहा रहे अंधकार है.
..ये अजब गजब सी बात- कर जाते हर बार हैं    
 
जब ये राज मे थे चारो ओर आतंक्वाद, अल्गावाद
ओर माओवाद का  बोलबाला रहा हैं
सायद कोई शहर हो जहां, इनका कहर ना बर्शा हो
फिर भी सखति के नाम पर कभी चर्चा नही करती ये सरकार हैं
जाने क्यो तंक्वादियो के खिलाफ सदा नरम रही ये सरकार हैं
..ये अजब गजब सी बात- कर जाते हर बार हैं    
 
पल मे सैना से काम के सबुत मांग जाते हर बार हैं
पल मे कह जाते हमे तो विरोध करने का मिला अधिकार हैं
पर ये राहो मे भुल जाते कि ये किस का कर रहे बहिश्कार हैं
सरकार के विरोध के चक्कर मे ये देश का कर जाते बहिशकार हैं.
..ये अजब गजब सी बात- कर जाते हर बार हैं        
 
बेशक आजादी से, आज तक लगभग रही थी, इनकी सरकारे
जिस खराब महोल पर,विचार नही करती थी, इनकी सरकारे
जाने कितने जवान सहिद हुए, थी जब इनकी सरकारे
ओर जाने कितनी जनता की जान गई थी जब इनकी सरकारे
                     ..ये अजब गजब सी बात- कर जाते हर बार हैं        
 
370 ओर 35ए का विरोध कर, ये कोई देश हित मे तर्क नही बता रहे है
बस किसि के साथ एसा नही होना चाहिए, ये बात बाताए जा रहे हैं.
यदि कोइ कानून पहले कि सरकारो से गल्ति से बन जाए
क्यो ना हमारी सरकार,उस कानून को हटाए जो, देश कि एकता को मिटा रहा हैं.
..ये अजब गजब सी बात- कर जाते हर बार हैं        
 
सरकार का विरोध करने का इनका अलग ही मनो- विचार हैं
विदेशो मे जा प्रचार करते की, बहुत बुरी ये सरकार हैं
यहां आकर कहते कि क्यो प्रधान मंत्रि  विदेश जाता बार -2 हैं.
तो फिर तुम्हे बार-2 क्यो विदेश जाने कि दरकार हैं
..ये अजब गजब सी बात- कर जाते हर बार हैं        
 
CAA के विरोध मे भी इन्होने खुब किया देश विरोधि प्रचार हैं
जन्ता को डर दिखा एक दुसरे के खिलाफ भड.काया बेसुमार हैं.
..ये अजब गजब सी बात- कर जाते हर बार हैं            

कविता हिंदि मे -अकेले आए इस दुनिया मे अकेले जाना होगा । देविंद्र गुज्जर । chouken Gujjar

 
अकेले आए इस दुनिया मे  अकेले जाना होगा


अकेले अपने कर्म के फल को पाना होगा

 
ना भाई ना बहन ना बच्चो को सह्नना होगा
ना मा बाप ना साथ अर्धागनी का होगा
....अकेले आए इस दुनिया मे  अकेले जाना होगा
 
जीवन मे कर्म का  हमे फल भुगतना होगा
ना साथ किसी का हमारे कर्मो मे होगा
....अकेले आए इस दुनिया मे  अकेले जाना होगा
 
कर्म का फल अपना -2 ही  होगा
साथ मे ना कोई रीश्ता नाता होगा
....अकेले आए इस दुनिया मे  अकेले जाना होगा
 
फिर हे को पाप कमाता फिर्ता
फिर काहे को मेरा तेरा कर्ता फिर्ता
जीवन तो  हर हाल मे जिना होगा
जीवन तो अछछे कर्म के साथ जीना होगा
....अकेले आए इस दुनिया मे  अकेले जाना होगा
 
इस शंशार मे जितने भी संस्कार आए
सब कर्म के रूप मे आए
कर्म भुले तो पाप कमाए
फिर पाप का फल पाना होगा
....अकेले आए इस दुनिया मे  अकेले जाना होगा
 
जन्म से मर्ण तक सब हम
सब  मुहमाया मे जिते आए
एक के बाद एक सपने बनाते आए
पर अपने कर्मो का फल अपने आप लेना होगा
....अकेले आए इस दुनिया मे  अकेले जाना होगा
 
बचपन मे बेखबर रहा मोहमाया से
जवानी मे बेबस होता आया मोहमाया से
बुढापे मे साथ छुटा जो काया से
जाते समय राम का नाम बोल कर जाना होगा
....अकेले आए इस दुनिया मे  अकेले जाना होगा