Corona pandemic लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Corona pandemic लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

कोरोना काल 2020


 Corona Pandemic

कोरोना तेरे काल मे बदलाव आ गया दुनिया कि चाल मे
कोरोना तेरे काल मे सब निरोगी रहना चाहते हर हाल मे


कोरोना के डर से कब तक बंद रह्ते घर हाल मे
घर से बाहर जाऐ तो बिमारी से है सब बुरे हाल मे
जो देश विकशित बताते आए सब फसे हैं इस्के जाल मे
 जनता गरिब जिस देश मे वो होना चाहिए किस हाल मे


कोरोना ने बदलाव  कर दिया दुनीया के महोल मे
साफ- सफाई के गुण ला दिए  हर घर के महोल मे
सुनशान महोल बना दिया हैं इसने पुरे  जहाँन मे
सब देश विचार करने लगे हैं    इसके उपचार मे

 बंद सबको इसने कर दिया अपने घरो कि चारदिवारो मे
 बचने को सोशल डीसटेंशिंग प्रयोग किया जाने लगा कतारो मे
बेठको का दोर तेजी से चलने लगा सभी देशो कि सरकारो मे
रोज रोगी हो रहे ज्यादा दिखाया जाने लगा सभी समाचारो मे


साफ सफाइ की अछ्छि आदत कि सुरुआत हुई सभी बजारो मे
मास्क ओर सेनेटाइजर दिखाई देने लगा सभी के हाथ ओर बाजारो मे
कोरोना ने बदलाव ला दिया हमारेआपस मे मिलनेे के सभी संस्कारो मे
जगह- जगह दो गज़ कि दुरी के निशान दिखने लगे  भरे बाजारो मेे

भाग दोड. भरी जिंदगी थम शी गई इस कोरोना काल मे
सायद ही सभी बच्चे स्कुल जा पाऐ अब इस २०२० के साल मे
बाजार मे बने रहना हो तो आंन लाईन आना होगा हर हाल मे
मोबाईल वालो ने खुब डाटा बेचा 
आंन लाईन  के बाजार मे

अब जागरुकता सी बनी  इमोनो सिसिट्म के बारे मे
जागरुकता बढ गई हल्दि ओर तुल्शी के गुण के बारे मे
हर कोई कहने लगा बस भलाई  ग़रम- गरम खाने मे
सायद हि कोई रिपोर्ट चोरी कि लिखी होथ थानेे  मे 

 घर पर ही रहा इंशान अपने आप को बचाने मे
अब जायका आने  लगा उसे अपने  घर के खाने मे
कुछ समय बच्चो केे साथ बिता पाऐ घर रुक जाने मे
सभी ने एक दुसरे का हाथ बटाया खुब घर के खाने मे