हिंदि कविता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हिंदि कविता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Satrangi Jeevan । जीवन bada सतरंगी । JIVAN BADA SATRANGI । हिंदि me कविता । देविंद्र गुज्जर।

 












जीवन बडा सतरंगी पल पल रंग बदलते जाए
जो रंग पक्ड.ना चाहे वो ही बदलते जाए

जो बचपन का रंग ना लड.क्पन मे नजर आए
जो वो हि रंग नजर आए तो फिका पडता जाए
 
जीवन कि रंगोली को मोका मिले वो ही लुट ले जाए
जीवन मे भरोसे का रंग हवा चले फिका पड. जाए
 
कल्युग के सफर मे ना किसी पे भरोशा हो पाए
जिस पे भी भरोशा करो अपना रंग वो बदल जाए
 
रूप बदल-2 मन मे बेठ, मन कि वो ले जाए
विचारो का रंग बदले ज्यु ही जग मे वो उडा.ए
 
बचपन से जो घर मे प्यार का रंग नजर आए
बचपन ढले वो भी अपना रूप बदलता ही जाए
 
जीवन बचपन से मरने तक हर त्रह के रंग दिखाता जाए
जीवन मे सबसे प्यारा समय पर रंग बदलता जाए
 
भाई बहन ओर यारो प्यारो का ना रंग समझ मे आए
बुरे वक्त मे  इनका प्यार वाला रंग ना नजर मे आए
 
इस कल्युगि जीवन मे, जो प्यार का रंग पा जाए
देविंदेर फोजि कहता उसका जीवन सफल हो जाए
 
फिर भी अपने-पन के लिए ये मन धोखा खाता जाए
जाने क्यो मोहमाया के चक्कर मे बदलता जाए
 
 Charging Case IPX5 Wireless Earphones with Digital Battery Indicator
 

मन का मोह । समय के साथ बद्ल जाता हैं । हिंदि me कविता । Devinder Gujjar । मन मोहक सफर जीवन का ।




 


मन का मोह समय के साथ बद्ल जाता हैं
ये बचपन मे कुछ ओर होता हैं
ये लड.क्पन मे कुछ ओर हो जाता हैं
ओर ये जावनी आते-2 बिलकुल बदल जाता हैं
.....समय कि मार से बदलता जाता हैं.
 
जींदगी के सफर मे थफोडे खा-2 ये बदलता जाता हैं.
ज्यो-2 समय निकलता जाता ये बदलता जाता हैं
..ये समय कि मार से बदलता जाता हैं.
 
जवानी के दिनो मे ये एक जगह नही रूक पाता हैं
कभी प्यार का मोह, तो कभी यार का मोह आता हैं
...ये समय कि मार से बदलता जाता हैं.
 
फिर येअपने परिवार के मोह मे पड. जाता हैं
मन का मोह बुढापा आने तक बदलता जाता हैं
...ये समय कि मार से बदलता जाता हैं.
 
बुढापा आते ही ये विराम लगाने लग जाता हैं
अब ये चाह कर भी नही बदल पाता हैं
..ये समय कि मार से बदलता जाता हैं.