देश प्रेम एक विचार या संसकार हैं, DESH PREM EK VICHAR YA SANSHKAAR, Patriotism is a thought or Sacrament

 



 देशप्रेम एक विचार या एक संस्कार हैं
मेरे दिल मे ये विचार आता बार है

हमे जनता ओर सरकार से बेरुखि होती लगातार हैं
हम  फिर भी  सदा युध के लिए रह्ते तेयार हैं


जब शहिदो के जनाजे पर जंनता आती बेसुमार हैं
जब जताती झुठा देश प्रेम हमारी ये सरकार हैं
वोट प्रेम के लिए हमारा  झुठा करती प्रचार हैं
जीते जी सैनिको पर होता सदा हि अत्याचार हैं

आतंकवादियो को भी मिलेे  हमारे जीवन से बडे मानव अधिकार हैं
जनता ओर सरकार के बिच मे खो जाते हमारे तो मानव अधिकार हैं
हमे आजादी से अब तक  यु ही शहिद करवाती आई ये सरकारे हैं
हम अपनी सरकार के अदेशो पर  काम करते आऐ लगातार हैं


 जवान होते जब तक  हम सरकार के काम के होते हैं
जवानी मे हम पे जो   इमोशनल अत्याचार होते हैं
फिर भी हम तो झंडे मे लिपटने को हमेशा तेयार होते हैं
मन  विचलित होता जब सबुत देेंने के जो सवाल होते हैं

जब हम छुट्टी के लिए साल मे  घर का रुख करते  एक बार हैं
जब जल्दी मे बिना सिट के ही रेल मे यात्रा करते लगातार हैं
जब किसी को  नही आता हम पे   वो देशप्रेम वाला प्यार हैं
लेट्रिंग के पास सुहाँना सफर  का अनुभव लेता लगातार हैं


जब छुट्टी मे कानून दिखती हम पे ये हमारी सरकार हैं
एक छोटे से काम के लिए चक्कर लगवाति लगातार हैं
बोर्डर पर खत्म कर देती सारे हमारे मानव अधिकार हैं
क्या क्या  बाताए हमारे पे जख्मो कि लगी लम्बी कतार है 



                 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks