इंतजार अभी किसका है
कया किसी के साथ आए थे
जो कर किसी का रहें इंतजार है
अकेले आए इस दुनियां में
अकेले ही जानाइस दुनियां सें है
सब अपने,यारे प्यारे यही रह जाने है
तेहरवी के दिन तक,भी लोग नही सोक मनाते है .......फिर इंतजार किसका है
दुनियां में कोई ना किसी का साथी है
मरने के बाद ही, सब यारे प्यारे,
सब मिल कर, जल्दी सें जल्दी
करते दाह संस्कार की तैयारी है.....इंतजार किसका है
कोई कितना भी प्यारा क्यो ना हो
सब बिना उसके जीना सिख जाते है
कैसे चले ये जीवन आगे,
इस विचार में लग जाते है,,,,,,इंतजार किसका है
बच्चे छोटे होतें तो, कया लेना उन्हें
सब कया हो रहा, समझने की कोशिस करते है
और बच्चे बड़े हुए तो, सब सँभालने लग जाते है
की अब आगे कैसे जीना है कया बापू छोड़ गए है,,,,,इंतजार किसका है
इसलिए जो जीना है उसमे प्रभु नाम जपते रहो
कुछ गलत कर्म ना हो, जीवन में कोशिस करते रहो
कया कमाया इसका,
जाने के बाद ही पता चलता है.....इंतजार किसका है
हर एक रिस्ता इस दुनियां में
अपने मतलब को याद करता है
की जाने वाला, हमें कया दे कर जाता है
तभी कोई याद आता है........इंतजार किसका है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks