मौशम, मौशम, की बात है




होती  मौशम, मौसम की बात है

  

 किसी मौसम  मे होती तेज-2 बरसात है

 तो किसी मौसम  मे होती नही  बरसात है


होती  मौशम, मौसम की बात है....


किसी मौसम   मे चलती तेज गर्म हवाए

तो किसि मौसम   मे बहती सर्द हवाए 

तभी तो कहते ,होती  मौशम, मौसम की बात है....


किसी मौसम मे होतीं तेज बारिश

किसी मौसम मे चलती तेज आधी है

किसी मौसम मे, तरस जाते धुप को

किसी मौसम मे जला  देने को होती धुप है 

तभी तो कहते ,होती  मौशम, मौसम की बात है....


किसी मौसम  मे, सब बारिश से तबाह हो जाए

किसी मौसम  मे, बिना बारिस तबाह हो जाए

किसी मौसम मे, बर्फ गीर गीर सब को सताए जाती हैं

किसी मौसम  मे , देख नजारा मन खिल -2 जाता हैं

तभी तो कहते ,होती  मौशम, मौसम की बात है....




   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks