यह ब्लॉग खोजें

राजनीती आज की


विचारो से केसे, दुनिया बदल्ती है 

ये देखने के लिए आज का महोल काफी हैं।


जेसे  चुनाव तो ट्र्रुम्प अमेरिका मे जीते हैं

लेकीन माहोल पुरी दुनिया का बदल दिया है।


चुनाव से पहले, आतंकी जगह-2 खुले युध कर रहे थे 

दुनिया मे भी युध्धका महोल था।


जेसे हि ट्र्रुम्प अमेरिका मे चुनाव जिते 

आतंकी ओर गुनाहगार छुप गए बिलो मे.


ट्रुम्प ने देश  हित को पहले  रखा 

ओर 

युरोप के देसो के विचार भी बदल गए 

एक युध को खत्म करा दिया 

दुसरे को रोकने कि कोसिस कर रहा हैं


दुसरो के पेसो पर गिद्द नजरे रखने  वालो के, धंदे बदल गए

बोर्डर पर माहोल बदल गए 


ड्रुग्स ओर काले धंधे वालो के काले दिन आ गए 

भर भर कर जहाज जाने लगे हैं


चिन ओर जेलस्कि दोनो सोच रहे हैं

आगे अब क्या होगा?

कनेडा के पंख कट गए

ओर खालिस्तानियो के बिल खुल गए


हमारे देश मे भी, माहोल काफी बदल गया 

आए दिन हिडेंबर्ग कि रिपोर्ट आने वाली बंद हो गई ।

पिछले 3 साल  से किसान आंदोलन होते आए ।

हर छ्ह महिने मे होने वाले  किसान अंदोलन खतम हो गए।


इससे यह पता चल्ता हैं कि महोल बदलता हैं।

ये देश ओर दुनिया के माहोल को बदल देती हैं।



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks